Total Pageviews

Thursday, August 25, 2011

मैं एक मुसाफिर



अपना आसमान ढूंढ़ता हु  मैं ,पर मंजर कहीं  नहीं है,
एक अजब सी  बेचैनी है ,पर चैनोअमन कहीं नहीं है.
ख्वाईशें अब उभरी उभरी सी हैं ,पर साथ किसी का नहीं है
कदमो तलें ,ज़िन्दगी हैरत है,पर अपना कारवाँ कहीं नहीं है
आहट सुन जो दौर पड़ी है,मुस्कान होठो से,
रास्तो पर खिलखिला रही है,मुझे क्यूँ सता  रही है
कब से इस अनजान सफ़र का अधुरा मुसाफिर मैं ,इक तलास में सदियाँ गुजार दी है ,  
सूखे गले से भींगी वो बाते,निकली तो, पर गीत कहीं नहीं है .
 खुश  हूँ कि इस गुमनाम शहर  में कोई मुझे जानता नहीं है,
खुद से दो बातें तो हो जाती हैं,जो अक्स भूलने लगा था,उससे मुलाकाते तो हो जाती है.
सो लेता हूँ चैन से मैं,इस उमस  सी रात में ,पर बरसातें कहीं नहीं हैं,
कुछ पिघल जाता है,खामोसी बनकर,पर  दर्द दूर दूर तक नहीं है.
आज चल पड़ा हू जिन  रास्तो पर, कितनी तन्हाईयाँ है,
पर मुझसे जुड़ी ये कैसी आवारगी है जो हँस कर निकल जाती है
शुकून दे जाती है,लहरों से मिलकर मेरी ही परछाईयाँ गुदगुदी कर जाती है
आवाज़ दू मैं  खुद को और फिर ओ मुझे दे आवाज़,ऐसी बदहवासी कहीं नहीं है
चलो आज गुजर जायें  इन्ही गलियों से, खुद को आबाद कर दे,
जो समय रेत से भरी थी मैंने ,आज मुट्ठी में वो ही नहीं है.





4 comments:

Anonymous said...

very nice poem :)
i respect every person who has that command over hindi language to express her feelings.
Your poem commands that respect.
especially the line "खुश हूँ कि इस गुमनाम शहर में कोई मुझे जानता नहीं है", loved this one :)

also, there seems to be some mistakes in the transliteration in 1 or 2 places, u can edit them

take care :)

Anonymous said...

This is very interesting, You're a very skilled blogger. I've joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I've shared your website in my social networks!

Unknown said...

heya dear,thanks a lot..:D
But next time whenever you visit my profile,please mention your name and your blog:)I would be very happy to know that:)thanks and keep reading my blog,though,I don't write so often.

Unknown said...

@mohit..first of all thanks,and yeah,there are few mistakes in transliteration hindi.I am sorry for that.I was finding it difficult ,but I will edit it:)