Total Pageviews

Friday, February 19, 2010


तुम क्यों आये ?
तुम इसतरह आये मेरे सावन में,
उम्मीदों का सिलसिला बनता गया.
आँखों में नया आकाश खिलता गया,
पंछियों की तरह मेरा मन उड़ता गया,
यौंवन की धुप आँगन लगता गया,
सायों में मेरी ,तेरा रंग छिपता गया,
नींदों में तू चुपकेसे जगता गया,
मेरे लबों की सरगम बनता गया,
आँखों में करवटें लेता गया,
मौसमों से हर रंग चुराता गया,
मेरे आँचल में लाकर छुपाता गया,
पर जब आज तुम नहीं हो ,
तो आज बारिस भी सुखा सा है,
इसकी बूंदों में कुछ कशक सा है,
राश्तों में अकेलापन सा है,
आज भी तू मेरी सायों में छिपता है,
पर जब भी आकर लिपटता है,
एक अनजाना दर्द सा सीने में उठता है,
उमीदों का सिलसिला अब भी बनता है,
पर ये भी फीका सा लगता है,
मेरा पंछिसा मन अब कुछ चुप सा रहता है,
लबो पर जो गीत बनते है,
वो खुद से बाते करते है,
आज भी, मेरी आँखों में तू ही करवटे लेता है,
पर तब तिनके सा चुभता है,आंसुओ में बह जाता है.
नींदों में जब तू जगता था,रात अच्छे लगते थे,
पर अब तेरा वही, मुझमे जगना खलता है,
तुम्हारे जाने के बाद, अब मौसमो ने रुख बदला है,
अब हमने भी उनसे लड़ना छोड़ दिया है.
हाँ हमने अब,
जिंदगी को रंगीन बनाना छोड़ दिया है.

Thursday, February 18, 2010

अगर तुम मिल जाते युहीं रोज 

तुम मिल जाते अगर राह चलते युहीं रोज,
पीछे से आकर थाम लेते तुमको रोज,
फिर हवा बन उर जाते,
अगर मुरकर देखते रोज.
पत्तियों की खरखराहट से राश्ते पर,
लगता जैसे ,हम आये तुमसे मिलने रोज.
हम अगर इस दुनिया से चले भी जाए,
तो भी हर मोड़ पर ,देखोगे मुझे रोज.
छुनछुन की आवाज़ से ,गूंजेगी तेरी फिजाए रोज,
जब जब पंछियों की कुहुकुहू सुनोगे रोज.
खुद जलकर करेंगे रोशन तेरी शमा रोज,
जब बुझेगी चिराग ,खुद को जलाया करेंगे रोज.
चुभेंगी जब मेरी यादें रोज,
पढ़ लेना मेरी कोई ग़ज़ल रोज.
झुकने लगेंगी नजरें,रोना चाहेंगी अगर रोज,
चुपकेसे बिठा लेना पलकों पे मुझे रोज.
रिमझिम बरसें  बुँदे, जब तेरे चेहरें पर रोज,
नंगे पाँव चलकर,आयेंगे तुमसे मिलने रोज.

Skylark Breathe Life


Life is twisting within me,
Clouds of memories covered me,
Sky is increasing its limits,
To take me into his arms.
My youthfulness is swinging,
And skipping with the rays.
Sensuous sounds of my songs,
Echoing with breath of the valley.
Sky-lark within me is evolving,
And sacred paradise is flying,
In the air,skying the universe,
In my dreamy and imaging eyes.
Moves of my eyeball is,
Sheering within me,
Blossoming the petals of
My live innocent smile.
Yeah,now I am glad,
you can guess,
Because Life is living within me.

Tuesday, February 16, 2010

Incomplete Winters




In the morning of winters,
There are some sunny moments,
which gives me butterflies,
And the whole world tickles inside me.
I am very far away from him,
But still his memories tampers inside me,
Beautifying my body and soul both,
In a complete women.
In the morning of winters,
There are some sunny moments.
A single thought of him,
Sprouts inside me as fruits,
Giving me sweet tastes of love.
Yeah it was for a little time being,
But it stayed wid me ever as forever.
In the morning of winters,
There are some sunny moments.
His aura is not for me,
I can't help it,
He still dwells inside me,
As if beat of heart,
As if pulse per second,
As if breath of life,
Making me breathless day-by-day.
A bit calculative syndrome,
Surrounded me,sounds mathematically,
whenever,I open my Diary,
and flipped the pages,
I mentioned the dates of our meetings
When we met first,
When our eyes met and stucked,
It was amazing,I want the time to stand for me,
I want to lost myself more and more in his glare,
Yeah, it was for some moments,
But all seems great for me,
As ever as forever......